जैसा की आप सभी जानते है की जब भी किसी कंप्यूटर पर कोई एप्लीकेशन चलती है तो इस एप्लीकेशन को चलने के लिए मुख्या मेमोरी RAM की खपत होती है, और यही कंप्यूटर की परफॉरमेंस पर प्रभाव डालती है, इसका तात्पर्य यह है की आपके कंप्यूटर में जितनी Ram होगी उसी हिसाब से कंप्यूटर के एप्लीकेशन फ़ास्ट कार्य करेंगे | इसलिए जब आपके कंप्यूटर सिस्टम में एक से अधिक एप्लीकेशन एक साथ कार्य करती है तो आपके कंप्यूटर की परफॉरमेंस में प्रभाव पड़ता है इसलिए कभी कभी भौतिक मेमोरी आपके कंप्यूटर एप्लीकेशन के लिए पर्याप्त नहीं होती है सभी एप्लीकेशन को एक साथ चलाने के लिए इस लिए माइक्रोसॉफ्ट ने एक इस समस्या को सुलझाने के लिए एक फीचर दिया है जिसे वर्चुअल मेमोरी कहते है |
Virtual Memory कंप्यूटर के मुख्या मेमोरी कम हो जाने के बाद यह हार्डडिस्क से आटोमेटिक अदला बदली (Swapping) कर लेती है यानि अगर आपके कंप्यूटर की परफॉरमेंस कम हो जाती है तो यह मेमोरी आपके कंप्यूटर में आटोमेटिक हार्डडिस्क से उधर लेकर मुख्या मेमोरी की तरह कार्य करने लगती है और और कार्य पूरा हो जाने के बाद यह आटोमेटिक हार्डडिस्क को रेफेर हो जाती है इस तरह आपके कंप्यूटर में सिस्टम की परफॉरमेंस में कोई विशेस प्रभाव नहीं पड़ता इस लिए इस प्रकार की मेमोरी को Swap Memory भी कहते है |इसका एक्सटेंशन “.swp” है |
Virtual Memory को सेट करने के लिए आप इस स्टेप को फॉलो कर सकते है –
- Go To Control Panel>System>Advanced System Settings>Go To advance Tab> And Click >Performance Settings.




तो इस तरह आप अपने वर्चुअल मेमोरी को सेट कर सकते है और देख भिओ सकते है की हमारे कंप्यूटर सिस्टम में कितनी वर्चुअल मेमोरी सेट है |
Hi, this is a comment.
To get started with moderating, editing, and deleting comments, please visit the Comments screen in the dashboard.
Commenter avatars come from Gravatar.