टेलीग्राम कि वह जबरदस्त टिप्स जिनको आपको यूज करना चाहिए
दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि टेलीग्राम की बेहतरीन खूबियों के बारे में जिनका इस्तेमाल शायद आपको दीवाना बना दे
सबसे पहले टेलीग्राम के समकक्ष प्रतिनिधियों के बारे में जान लिया जाए जिनका आप सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं जैसे व्हाट्सएप, सिग्नल, इंस्टाग्राम और बहुत सी ऐप उपलब्ध हैं जिनका प्रयोग आप सभी अपने जीवन में सबसे ज्यादा करते हैं |
तो सबसे पहले जानते हैं व्हाट्सएप के बारे में व्हाट्सएप आज के समय में अपने पॉलिसी को अपडेट को लेकर काफी चर्चा में हैं और व्हाट्सएप में अपने प्लेटफार्म पर दो तरह के ऐप्स का इस्तेमाल करता है 1 नवंबर व्हाट्सएप और दूसरा बिजनेस प्लेटफार्म और दोनों में अपनी ही खूबियां हैं लेकिन ज्यादातर उपभोक्ता व्हाट्सएप की चैट सर्विसेज के लिए ही इस्तेमाल करते हैं साथ ही साथ वीडियो कॉलिंग का यूज़ और स्टेटस के लिए इस्तेमाल करते हैं|
लेकिन अगर आप प्राइवेसी को लेकर संजीदा हैं तो आपको टेलीग्राम के फीचर्स के बारे में जानना चाहिए, इसमें ऐसे सबसे जबरदस्त फीचर्स क्या-क्या हैं चलिए आज हम उनके बारे में जानकारी लेते हैं|
1.क्या है “Send Without Sound” फीचर ?
तो सबसे पहला फीचर्स है “Send Without Sound”
सबसे पहले बात करते हैं कि “Send Without Sound” के बारे में अगर आप अपने मित्र या अपने BOSS, या किसी स्टूडेंट के पास कोई मैसेज भेजना चाहते हैं, और आप जानते हैं कि वह इस समय जरूरी मीटिंग में या स्कूल में, कॉलेज में हो सकते है, और आप चाहते हैं कि हमें उस मैसेज को अर्जेंटली उनके पास भेजना है, और आपको लगता है की उस व्यक्ति के फ़ोन में रिंगटोन पर हो सकता है, और इससे वह डिस्टर्ब हो सकता है, और आप चाहते है की massage उस व्यक्ति के फ़ोन में बिना डिस्टर्बेंस उसके फ़ोन में डेलेवर हो जाये, तो इसके लिए टेलीग्राम में यह फीचर मौजूद है|
Ø तो आप अपने टेलीग्राम को ओपन करें|
Ø जिस व्यक्ति को massage करना चाहते है उसका कांटेक्ट ओपन करे|
Ø चैट बॉक्स में जाकर वहां पर कोई मैसेज टाइप करें|
Ø मैसेज टाइप करने के बाद बगल में “सेंड” वाले बटन पर एक “लोंग प्रेस” करे|
Ø लोंग प्रेस करने के बाद वहां पर एक ऑप्शन दिखाई पड़ेगा ““Send Without Sound” उस ऑप्शन पर क्लिक करें
Ø और उसके बाद सेंड बटन पर क्लिक कर दें|
इससे प्राप्तकर्ता को बिना किसी आवाज के वह मैसेज डिलीवर हो जाएगा और वह आसानी से उस मैसेज को देख पाएगा |
2.क्या है “Scheduled Massage”
टेलीग्राम का अगला जबरदस्त फीचर है “Scheduled Massage”अगर आप किसी को कोई भी मैसेज भेजना चाहते हैं जैसे बर्थडे मैसेज, अपने ऑफिस के लिए कोई अर्जेंट massage, या कोई मल्टीमीडिया मैसेज
और आपको इस बात का डर है किसी कारणवश इस massage को हम निर्धारित समय पर न भेज पाए तो क्या होगा| तो इसके लिए टेलीग्राम का एक जबरदस्त फीचर है, जिसका नाम है “Scheduled Massage” का इसके लिए आपको टेलीग्राम को ओपन करना होगा और टेलीग्राम के मैसेज बॉक्स में जाना होगा और वहां पर वह मैसेज टाइप करना होगा जिसको आप एक निश्चित समय में उस massage को भेजना चाहते हैं उसको अपने कांटेक्ट लिस्ट से सेलेक्ट करेंगे
इसके बाद आप मैसेज बॉक्स में एक मैसेज टाइप करेंगे और बगल में सेंड वाले बटन पर लॉन्ग प्रेस करेंगे जिसमें शेड्यूल मैसेज का ऑप्शन आएगा और उसके बाद वहां पर एक कैलेंडर ओपन हो जाएगा उस कैलेंडर पर टाइम जैसे सेकंड मिनट और वीकली सेट कर सकते हैं टाइम सेट करने के बाद आप उस मैसेज को सेंड कर दें, सेंड करने के बाद वह मैसेज सेव मैसेज में Scheduled Massage में सेव हो जाएगा और जब वह समय आएगा तो उस समय पर ऑटोमेटिक वह मैसेज डिलीवर हो जाएगा जिससे आपको यह फ़िक्र नहीं करनी होगी की हम वह मैसेज सेंड करना भूल गए|
3.Edit Picture of Text
व्हाट्सएप में आप देखते होंगे कि जब आप कोई पिक्चर या कोई टैक्स भेजते हैं तो उस पर सिर्फ टाइम ही लिख कर आता है बाकी आप उस पर दोबारा कोई एडिटिंग नहीं कर सकते हैं जैसे मान लीजिए कि आपने कोई मैसेज आपने किसी को 2:00 बजे भेजा और अभी तक उसने उस मैसेज को रिसीव नहीं किया है और आप 5:00 बजे चाहते हैं कि उस पर कोई चेंज कर दें और उसे यह पता चले कि वह मैसेज उसी वक्त भेजा गया है तो आप टेलीग्राम में ऐसा कर सकते हैं
आइए जानते हैं कैसे?
- 1.कोई भी भेजें गए मैसेज के सामने खाली जगह पर आप टच करें |
2.टच करने पर आपको कुछ ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें से आपको एडिट ऑप्शन को चुनना होगा
3.उसके बाद आपको मैसेज बॉक्स में जाकर मैसेज को आवश्यकता अनुसार बदलाव करें और यदि आप चाहते हैं कि भेजे गए पिक्चर को भी एडिट या चेंज कर दे, तो वह भी कर सकते हैं बस आपको पास वाले “पेंसिल” बटन पर क्लिक करना होगा वहां से वह आपको आपकी गैलरी में ले जाएगा वहां से आपको पिक्चर को सिलेक्ट करना होगा
बस इतना कर के आपको सेंड बटन पर क्लिक करना होगा और वह पिक्चर चेंज हो जाएगी|
Telegram में “Secret Chat” क्या होता है? What is Use of Secret Chat in Telegram?
टेलीग्राम का अगला जबरदस्त फीचर है सीक्रेट चैट यह बिल्कुल व्हाट्सएप की तरह है लेकिन इसके Telegram का सबसे जबरदस्त फीचर है “सीक्रेट चैट के सेल्फ डिस्ट्रक्ट टाइमर” का जिसके द्वारा आप अपने टेलीग्राम में एक सेटिंग लगा सकते हैं, जिसके द्वारा आप जितनी टाइमिंग चाहते हैं उतनी ही देर में वह चैट ऑटोमेटिक प्राप्तकर्ता के फोन से डिलीट हो जाएगी और जितनी चैट करते जाएंगे वह इतनी देर में डिलीट होती जाएगी इसके लिए आपको बस छोटी सी सेटिंग करनी होगी|
- 1.टेलीग्राम को ओपन करेंगे उसके बाद तीनHorizontal Lines पर क्लिक करेंगे
- न्यू सीक्रेट चैट पर क्लिक करेंगे उसके बाद जिससे आपको चैट करना है उसको आपको अपने कांटेक्ट लिस्ट से सेट करना होगा|
3.उसके बाद चैट होमस्क्रीन ओपन हो जाएगी उसके बाद ऊपर राइट कॉर्नर पर 3 डॉट पर क्लिक करेंगे |
4.उसके बाद आपको एक “सेट सेल्फ डिस्ट्रक्ट टाइमर” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
- वहां से आप अपने चैट को जितने सेकंड,मिनट, घंटे, डे, वीक के लिए सेट कर दे उसके बाद दूसरे गुर्जर के पास उतने टाइम के लिए मैसेज रहेगा
जब तक उसने देखा नहीं है, देखने के बाद टाइम सेटिंग के अनुसार
जब प्राप्तकर्ता उस मैसेज को देख लेगा ऑटोमेटिक चेंजर के द्वारा भेजे गए टाइम के हिसाब से वह massage डिलीट हो जाएगा |
नोट ध्यान देने वाली सबसे खास बात यह है कि जब आप सीक्रेट चैट का इस्तेमाल करते हैं तो प्राप्तकर्ता को उसकी प्रोफाइल पिक्चर के पास वह टाइम शो करेगा जो सेंडर के द्वारा अपने सीक्रेट चैट में सेट किया गया है जैसे 2s 2m 1h 1w आदि |
2.इसकी सबसे खास बात यह है कि या अपने कांटेक्ट लिस्ट से सीक्रेट चैट के लिए एक नया सीक्रेट कांटेक्ट बनाता है उसमें आप चैट करते हैं चैट करने के बाद अगर सेन्डर के द्वारा अपनी न्यू सीक्रेट चैट को डिलीट कर दिया जाए तो वह प्राप्तकर्ता के पास उसकी कोई भी हिस्ट्री नहीं रह जाती है साथ ही साथ और प्राप्तकर्ता के पास उस सीक्रेट कांटेक्ट का कोई मतलब नहीं रह जाता है
5.Telegram में क्या use होता है फोल्डर का ?
फोल्डर ऑप्शन में आप किसी भी ग्रुप या यूजर के हिस्ट्री को या उसके चैट मैसेजेस को सुरक्षित रख सकते हैं जिसको बाद में आप अपने आवश्यकतानुसार इस्तेमाल कर सकते हैं |
तो दोस्तों यह जानकारी आप सभी को कैसी लगी कृपया हमें कमेंट करके जरूर बताये, य कोई जरूरी सुझाव देना चाहते है तो कृपया हमें कमेंट में जरूर लिखे |
अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद