Office clipboard:-ऑफिस क्लिप बोर्ड एक ऐसा आप्शन है जो आपको किसी टेक्स्ट या ऑब्जेक्ट को एक से अधिक बार कॉपी करने की अनुमति देता है लेकिन आप चाहते है कि, आप के द्वारा किया गया कॉपी आइटम को जब हम चाहे तब रख ले तो इसके लास्ट OBJECT या टेक्स्ट ही कॉपी होता है और उसको पेस्ट करने पर लास्ट OBJECT या TEXT पेस्ट होता है लेकिन MS WORD में ऑफिस क्लिप बोर्ड के द्वारा आप एक से लेकर २४ OBJECT तक कभी भी पेस्ट कर सकते है |