अपनी जरुरत के मुताबिक माउस की सेटिंग में करे बदलाव |
मित्रो आज हम इस ब्लॉग में आपको माउस पॉइंटर के सेटिंग के बारे में बताने जा रहे है, हो सकता हो की यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी और आवश्यक हो तो आइये जानते कुछ आवश्यक जानकारी माउस के बारे में | यदि कंप्यूटर पर कार्य करते समय आपको अपने माउस के कर्सर की स्पीड कम अथवा ज्यादा लगती है, तो हम बताते है आपको कंप्यूटर की सेटिंग चेंज करके कर्सर की स्पीड को अपनी जरुरत के मुताबिक सेट करने का आसान तरीका :-
1. सबसे पहले आप अपने PC के start बटन पर जाये जो आपको बायीं ओर नीचे की तरफ मिलेगा, उस पर क्लिक करे| इसके बाद कंट्रोल पैनल पर जाये| इसके अंदर आपको hardware का option मिलेगा (अगर आप windows 7 यूजर है तो आपको माउस के option पर जाना होगा )इस पर क्लिक कर दे| इसके बाद माउस का बॉक्स ओपेन होगा| माउस की स्पीड कम या ज्यादा करने के लिए pointer आप्शन को ओपन करे, उसके अंदर यूजर्स को “सेलेक्ट पॉइंटर स्पीड ”मिलेगी| slow की तरफ करने से माउस का कर्सर धीमा हो जायेगा, जबकि Fast की तरफ बढ़ाने से माउस का कर्सर तेजी से काम करने लगेगा|
2. टाइपिंग के दौरान यदि आप कर्सर नहीं देखना चाहते तो बॉक्स में नीचे की तरफ दिए गए hide pointer while typing के बॉक्स पर चेक लगा दे वरना माउस का कर्सर typing के समय भी दिखता रहेगा| इसके आलावा MS word file को बंद करने के लिए word file में उपर बायीं तरफ दिए गए आप्शन पर माउस से डबल क्लिक करके उसे बंद कर सकते है|
3.“Switch Primary And Secondary buttons”
अक्सर आप माउस के बाये button का सबसे ज्यादा प्रयोग करते है , क्युकी ज्यादातर यूजर right हैंडेड ही होते है तो इसलिए वह right हैण्ड के left फिंगर का ज्यादा प्रयोग करते है |
परन्तु अगर आप left हैंडेड है तो मजबूरी वस् आपको left हैण्ड से कम करना पड़ता है, लेकिन माउस की इस बेसिक सेटिंग के बारे में अगर आप जानते है तो आसानी से अपने हाथ को right साइड में रखने के बजाये अपने माउस के button को ही चेंज कर ले तो इसके लिए इन स्टेप को फॉलो करे और अपने काम को आसान करे |
(i) तो सबसे पहले आप कण्ट्रोल पैनल में जाकर माउस पर डबल क्लिक करके उसे ओपन कर ले |
(ii) फिर button टैब पर क्लिक करके, और “Switch Primary And Secondary buttons” पर क्लिक करके अपनी आवश्यकता अनुरूप उसको चेंज करले
नोट : अब left button का कार्य right button करेगा और right button का कार्य left करेगा |
4.Double click speed.
अगर आप अपना जल्दी फोल्डर ओपन करना चाहते है तो इस आप्शन की मदद से इसकी स्पीड बढ़ा अथवा घटा सकते है |
5.Click Lock
अक्सर आप अपनी फाइल फोल्डर या dailog बॉक्स को खिसकाने के लिए माउस के left button को होल्ड करके उसे अपनी मन चाही जगह पर ले जाते है, परन्तु क्या आप जानते है की अगर आप चाहे तो अपने माउस के left button को होल्ड किये बिना ही वह आसानी से इधर उधर खिसक सकता है, इसके लिए बस आपको माउस के button में कुछ सेटिंग करनी होगी जैसे “Turn on click lock” चेक बॉक्स में क्लिक करना होगा जिससे और अपनी आवश्यकता अनुसार settings में जाकर “sort” और Long में जाकर उसकी सेटिंग करनी होगी इसका मातब यह है की आप कितनी देर में माउस को प्रेस करके फोल्डर या dailog बॉक्स को इधर उधर ले जाना चाहते है, उसके बाद आप माउस के button को जैसे ही प्रेस करेंगे आपका फोल्डर या आइकॉन आसानी से सेलेक्ट हो जायेगा और आपको माउस के button को भी होल्ड नहीं करना पड़ेगा |
6.Motion
अगला आप्शन है “Motion” यानि की अगर अपने माउस pointer की स्पीड बढ़ाना या घटना चाहते है तो “Pointer Tab “ में जाकर स्लाइडर को बढ़ा या घटा सकते है |
7. Visibility
अगला आप्शन है visibility अगर आपको माउस के मूवमेंट का ध्यान रखना है तो “display pointer trails “ पर क्लिक करके इसके visibility को on कर ले इस तरह जिधर माउस मूव करेगा और वह आपको दिखेगा |
इस प्रकार हम देखते है की माउस सेटिंग में थोडा चेंज करके आप अपने PC पर आसानी से कार्य कर सकते है|
तो मुझे उम्मीद है मित्रो की हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी |
तो इसी तरह की कंप्यूटर सम्बंधित सूचनाओ को पढ़ने के लिए हमारे पेज से जुड़े रहे |
|||||आपका इस ब्लॉग से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद् |||||