How To set Limit On Your Computer Drive Space For Different User? कंप्यूटर के डिस्क ड्राइव स्पेस दूसरे यूजर के लिए लिमिट कैसे लगाये ?

             Disk Quota कैसे सेट करे

मित्रो जैसा की आप सभी जानते है की हमारे कंप्यूटर की ड्राइव स्पेस (हार्डडिस्क )हमारे लिए कितनी आवश्यक है, डिस्क ड्राइव में अपने डाटा को सुरक्षित रखते है, और यह ड्राइव स्पेस अगर कोई बिना आपकी परमिशन प्रयोग कर ले तो  आपको अपनी फाइल से समझौता करना पड़ता है यानि उन फाइल्स को आपको डिलीट या किसी और स्पेस में रखना पड़ता है | अगर आपके कंप्यूटर में हार्डडिस्क के स्पेस कम है तो आप अपने डाटा को गूगल ड्राइव में भी स्टोर कर सकते है परन्तु इसके लिए आपको काफी इन्टरनेट की आवश्यकता होती है| लेकिन अगर आप चाहते है की आपके कंप्यूटर में आपके सिवा आपकी हार्डडिस्क को कोई अधिक न इस्तेमाल कर पाए तो इसके लिए आपको कंप्यूटर सिस्टम के Disk Quota Feature का इस्तेमाल करना होगा |

Disk Quota:-

         यह माइक्रोसॉफ्ट का सबसे महत्व पूर्ण फीचर है,जिसके द्वारा कंप्यूटर के एडमिनिस्ट्रेटर के द्वारा किसी दूसरे यूजर के लिए ड्राइव स्पेस पर लिमिट सेट कर सकते है. यह फीचर तभी किर्यान्वित किया जा सकता है जब आपके कंप्यूटर में एक से अधिक यूजर काम कर रहे हो, और उन सभी यूजर को हमें कम से कम ड्राइव स्पेस इस्तेमाल करने की परमिशन देनी हो |

       अगर आपको Disk Quota लगाना हो तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे –

  1. अपने कंप्यूटर को एडमिनिस्ट्रेटर से Log On करे |(पासवर्ड प्रोटेक्ट होना चाहिए)
  2. अपने कंप्यूटर के आइकॉन पर क्लिक करके ड्राइव को ओपन करे |
  3. किसी ड्राइव पर राईट क्लिक करे जिसमे कम स्पेस हो |
  4. प्रॉपर्टीज पर क्लिक करे |
  5. प्रॉपर्टीज विंडो के  डिस्क कोटा टैब पर क्लिक करे |
  6. Show Quota Settings पर क्लिक करे
  7. “Enable Quota Management ” चेक बॉक्स पर क्लिक करे (यहा पर आप अपनी ड्राइव स्पेस की लिमिट सेट कर सकते है जैसे-1Mb, या 1Gb आदि)
  8. “Limit Disk Space To”  पर क्लिक करे  (यहा से यूजर के लिए लिमिट सेट कर सकते है जैसे अगर आपने 1 gb की लिमिट दी है तो नीचे आप्शन  से “Set Warning level to” से उसकी क्रासिंग लिमिट सेट कर सकते है जैसे 750 Mb |
  9. अब आप Quota Entries View पर क्लिक करके देख सकते है की लिमिट लगी की नहीं |
  10. After This आप दूसरे यूजर में जाकर वहा पर कोई डाटा को कॉपी करके देख सकते है जितनी आपने यहा लिमिट में दी है |

 

disk Quota Step 1
disk quota Step 2
disk quota Step3

 

disk quota Step 4
diskquota step 5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *