Online Test 2021-check CCC (NIELIT)
Result, Eligibility, Application From, Syllabus, CCC Admit Card 2021,
CCC (Course On Computer Concept) NIELIT (National Institute Of Electronic And Information Technology) विभिन्न प्रकार की कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन टेक्स्ट कराती है| जिसमे CCC (Course On Computer Concept) कोर्स अहम् है जो बहुत से सरकारी नौकरियों के लिए सबसे आवश्यक कर दिया गया है| CCC सर्टिफिकेशन के लिए यह टेक्स्ट प्रत्येक माह Online Mode पर आधारित है कोई भी Candidate CCC में परीक्षा देने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है आवेदन करने और 590/.फीस जमा करने के बाद वह विद्यार्थी ऑनलाइन टेक्स्ट देने योग्य हो जाता है
CCC कोर्स कराने का क्या है उद्देश्य –
इस कोर्स को कराने का मुख्य उदेश्य प्रत्येक व्यक्ति को डिजिटल साक्षर करने का मुख्य उदेश्य है जिसमे वह अपनी Personal और Professional life में इसका बेहतर इस्तेमाल कर सके और कंप्यूटर आधारित सभी प्रकार की सभी सूचनाओ से अवगत कराया जा सके –
CCC कोर्स को करने से क्या है फायदा –
- ccc करने के बाद कोई भी व्यक्ति किसी भी आफिस में और सामान्य जीवन में इसका प्रयोग कर सकता है |
- ccc कौर्स को करने के बाद कंप्यूटर से जुड़े सभी प्रकार के उपकरण से रूबरू हो सकता है |
- ccc कौर्स को करने के बाद कोई भी अभ्यर्थी internet ,email, social media platform, से कोई भी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकता है|
- ccc कौर्स को करने के बाद कोई भी अभ्यर्थी Digital financial से जुडी जानकारी प्राप्त कर सकता है |
- सरकारी नौकरी में अनिवार्य |
Duration/अवधि –
इस कोर्स में आवेदन करने के बाद कोई भी विद्यार्थी Nielit के scheduled के हिसाब से 45 days पर (80 hours) परीक्षा देने का प्रावधान है |(जरुरत के हिसाब से exam बढाये भी जा सकते है)
कैसे देने होंगे Exam –
CCC कोर्स में आवेदन करने के बाद विद्यार्थी को ऑनलाइन परीक्षा निर्धारित केन्द्रों पर देनी होगी |
कहाँ देनी होगी परीक्षा –
Nielit ने लगभग सभी राज्य के लिए ऑनलाइन परीक्षा केंद्र बनाये है इसके लिए जब विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करेगा वहा पर उसे अपने राज्य के लिए चयन करने के बाद परीक्षा केंद्र का चयन करना होगा राज्य के चयन के आधार पर अभ्यर्थी अपने परीक्षा केंद्र का चयन कर सकता है |
कैसे होगी पढ़ाई-
Nielit ने इसके लिए दो तरह की व्यवस्था की है –
1 Direct Candidate
2 Institute candidate
Direct Student
Direct स्टूडेंट के अंतर्गत Candidate स्वयं से ऑनलाइन आवेदन या जनसेवा केंद्र से के माध्यम से आवेदन कर सकता है आवेदन करते समय Candidate को 6.1 Column में applied में Direct चुनना होगा जिसमे अभ्यर्थी के सर्टिफिकेट पर Exam टाइप में Direct लिखकर आयेगा और अभ्यर्थी के मोबाइल और इमेल पर सारी डिटेल स्वयं प्राप्त कर सकेगा|
Institute Candidate
Institute के चयन पर सारी जानकारी institute को होगी और वही से एडमिट कार्ड प्राप्त किया जा सकेगा |
एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करे –
परीक्षा की तिथि से पहले उम्मीदवार उसके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल के माध्यम से सूचित किया जाता है जहाँ पर उसे roll नंबर की जानकारी दी जाती है इसके बाद उस roll नंबर के आधार पर candidate को Nielit की official वेबसाइट https://student.nielit.gov.in/ में जाकर Candidate को download admit Card सेक्शन पर जाना होगा, और वही से वह अपनी एडमिट कार्ड को दोव्लोअद कर सकता है |
नोट:- ध्यान देने योग्य यह बात है की candidate को अपने एडमिट कार्ड के साथ साथ अपनी ओरिजिनल पहचानपत्र (जैसे आधार कार्ड, वोटर Id कार्ड, डॉइविंग लाइसेंस,) और एक पासपोर्ट साइज़ फोटो ले जाना आवश्यक होता है|
Eligibility/योग्यता –
CCC कोर्स करने के लिए कोई minimum requirement नहीं है –
Examination Form fees –
candidate को Nielit (https://student.nielit.gov.in/)आवेदन करते समय ही ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी इसके लिए उसे 590 (500 फीस +90सर्विस टैक्स)देना होगा –
Candidate विभिन्न प्रकार के पेमेंट method उपयोग कर सकता है-
- CSCSPV
- NEFT/RTGS
- ONLINE
- debit card
- UPI
CCC online test 2021-result-
CCC Candidate परीक्षा देने के बाद -20 -25 दिन के बाद वह अपने result को check कर सकता है इसके लिए अभ्यर्थी को nielit के ऑफिसियल portal पर जाना होगा जिसमे उसे roll no के साथ examination year,
Examination month और DOB के साथ कैप्चा कोड डालना होगा और result ग्रेड में show होगा-
Result Grade System
percentage grade
85%- एंड above S
75%-84% A
65%-74% B
55%-64% C
50%-54% D
50% and bellow fail
ABS Absent
CCC Certificate कैसे download करे –
Nielit के CCC Candidate के result को ऑनलाइन download करने की व्यवस्था की है-
जहा पर Candidate को रेगुलर certificate, पर क्लिक करके कोर्स फॉर का चयन करके year, month, roll no, dob और कैप्चा कोड डालकर submit पर क्लिक करना होगा इसके बाद अपने मोबाइल नंबर या ईमेल के साथ उसे OTP verification करना होगा इसके बाद ही certificate download किया जा सकता है |
CCC ऑनलाइन टेस्ट 2021 syllabus-
ccc exam पास करने के लिए अभ्यर्थी को इसके syllabus के बारे में पता होना चाहिए –
ccc exam के लिए अभ्यर्थी नीचे दिए गए syllabus को देख सकते है –
- Introduction to computer
- Introduction to operating system
- Word processing (writer)
- Spread sheet (calc)
- Presentation(Impress)
- Introduction to internet ,www
- Email, social networking and –e-governance service
- Digital फाइनेंसियल tool and application
- Over view of future skill.
Exam pattern-
CCC 2021 exam देने से पहले अभ्यर्थी को इसके exam पैटर्न के बारे में ज्ञात होना चाहिय जिससे अभ्यर्थी आसानी से exam पास कर सके इसमें किसी प्रकार की माईनस मार्किंग का प्रावधान नहीं है पॉइंट each question आधारित है-
Perticular |
Details |
Mode of exam Type of question No of question Duration of exam Marking scheme |
Computer आधारित ऑब्जेक्टिव टाइप 100 90 minutes Mark each Correct answer No Negative marking |
तो मित्रो हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आप सभी को कैसी लगी कृपया हमें कमेंट करके जरूर बताये अगर कोई जानकारी आपको अधूरी लगी है तो कमेंट करे|
आपका इस ब्लॉग से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद् |