Basic of Networking & An overview of networking. नेटवर्किंग का मूल और नेटवर्किंग का अवलोकन |

Basic of Networking & An overview of networking

 चलिए जानते है की बेसिक ऑफ़ नेटवर्किंग के बारे में,
 इस लेसन में हम नेटवर्किंग के बेसिक के बारे में बताएँगे नेटवर्किंग घर या office में Cable के द्वारा दो या दो से अधिक कंप्यूटर को आपस में जोड़ा जा सकता है, यही नही इसके लिए  satelite या टेलीफोन कनेक्शन के द्वारा


 पूरे विश्व में फैला हुआ है I नेटवर्किंग सामान्तया दो प्रकार के होते है, Client Based ओर Server बेस्ड I नेटवर्किंग कंप्यूटर , प्रिंटर्स, फैक्स मशीन, मेनफ़्रेम कंप्यूटर से जोड़ा जा सकता है, इसके साथ ही साथ  बहुत से सर्वर होते है जो हमारी जरूरतों  के सर्विसेज  को प्रदान करते है, 
आपके अपने कार्य स्थान पर विभिन्न प्रकार की परिस्थिति में भी नेटवर्क बहुत आवश्यक रोल प्ले करते है I अगर किसी बेसिक नेटवर्किंग के बारे में जानना है, या सर्वर के बारे में जानना है तो, 




आपको इसके troubleshooting, configuration or installation सम्बन्धी जानकारी रखना होगा इसके अलावा  विभिन्न प्रकार के तारो और IEEE standard आधारित नेटवर्किंग उपकरणों के बारे में जरूर जानना होगा और विभिन्न प्रकार के नेटवर्किंग प्रोटोकॉल जो एक बड़े नेटवर्किंग organization को सफलता पूर्वक मैनेज करता है I

तो हमने नेटवर्किंग के बेसिक कांसेप्ट को समझा की नेटवर्क कैसे तैयार होता है और उनके आवश्यक किन किन उपकरणों की आवश्यकता होती है I हमे आशा है की ये छोटा सा ब्लॉग आपको नेटवर्किंग के बारे में जानने में मदद करेगा I
  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *