Arithmatic And Logic Unit क्या होता है ? Cache memory, Clock speed, क्या होता है हिंदी में जानकरी

इस ब्लॉग में हम आपको cpu के प्रमुख भाग Arithmatic एंड Logic यूनिट के बारे में बात करेंगे I

ALU And Control Unit Mathematic  और लॉजिकल ऑपरेशन परफॉर्म करते है जैसे Addition, Subtraction, Multiplication, and division होते है, जबकि लॉजिक ऑपरेशन उन्ही कंडीशन के आधार पर Decision लेते है और ये सारे  ऑपरेशन बाइनरी डाटा के रूप में सुरक्षित होता है  I

इसे भी पढ़े –

Register Unit:-

    रजिस्टर यूनिट माइक्रोप्रोसेसर के डाटा को स्टोर  करता है रजिस्टर के कारण हे माइक्रोप्रोसेसर तेजी से कार्य करता है  
Control Unit: –
    कण्ट्रोल यूनिट के द्वारा डाटा को लिखने तथा पढने के लिए, तथा इनपुट तथा आउटपुट ऑपरेशन परफॉर्म करने के लिए होता है I

Number System :- 
1.डेसीमल नंबर प्रणाली की रेंज 0 to 9 होता है जबकि इसका बेस 10 होता है 
2.ओक्टेल नंबर सिस्टम प्रणाली की  रेंज 0 to 7 होता है जबकि इसका बेस    8 होता है I
3.हेक्साडेसीमल नंबर सिस्टम का बेस 16 तथा इसकी रेंज 0 to 15  होती है जबकि इसके 0 to 9 नंबर तक डेसीमल फॉर्मेट में ही  रहता है और जैसे ही 10 नंबर स्टार्ट होता है तो यह हेक्साडेसीमल फॉर्मेट में कन्वर्ट होकर    0A,0B, 0C ,0D, 0E और 0F फॉर्मेट में हो जाता है यानि इस तरह से कुल 0 to 15 नंबर फॉर्मेट में होता है .
4. बाइनरी नंबर सिस्टम का बेस 2  होता है जबकि इसकी रेंज 0 और 1 होती है .

अति महत्वपूर्ण जानकारी प्रोसेसर के बारे में    

Cache Memory:

Processor में सबसे आवश्यक कार्य Cache Memory  की होती है, Cache Memory कंप्यूटर सिस्टम की परफॉरमेंस में सबसे अधिक प्रभाव डालती है, यह प्रोसेसर के हिसाब से बी डिफ़ॉल्ट सेट होती है I यह 32 kb से 8 mb तक नार्मल pc में हो सकती है .

Clock Speed :-

      Cpu की क्लॉक स्पीड को Mhz अथवा Ghz में मापी जाती है clock Speed का तात्पर्य यह है की CPU हर सेकंड में कितना चक्र लगता है उदहारण के लिए एक CPU की clock Rate 1.8 Ghz है तो वह 1800,000,000 clock चक्र में सूचनाये दे सकता है . 
माइक्रोप्रोसेसर तकनीक –
  एक CPU ट्रांजिस्टर का एक कलेक्शन होता है और ये ट्रांजिस्टर एक specific Voltage में कार्य करते है, इसलिए मोठेर्बोअर्द बनाने वाली कंपनिया इनके लिए विशेष ख्याल रखती है, इसलिए वह एक विशेष प्रकार की सर्किट डिजाईन करते है जो CPU तक रेगुलर Voltage पहुचा सके. इसे Voltage Regulation Module कहते है, यह सर्किट Cpu के सेक्शन में अपना Voltage  भेजते है.

समस्या 

अगर Cpu अत्यधिक गर्म होकर बंद हो जाये to इसका तात्पर्य यह है की हो सकता CPU ख़राब हो गया हो, या अन्य चिप लेवल समस्या भी सकती है, इसलिए Cpu को अत्यधिक ठंडा रखने की आवस्यकता होती है .

तो मेरे प्यारे पाठको Cpu के बारे में जो भी आपने जाना to यह लेखक के अपने ज्ञान और अन्य जगहों से आपकी जरूरत के हिसाब से सूचनाओ को कलेक्ट किया गया है इसमें किसी भी तरह की त्रुटी के लिए छमा प्रार्थी हू 

   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *