क्या होता है फुट नोट और एंड नोट? What Is Footnote & EndNote In MSWord

क्या होता है फुट नोट और एंड नोट

       आज हम आपको बताने जा रहे  है, कि  MS Word  में फुटनोट और एंडनोट के बारे में, तो चलिए सबसे पहले जानते है फुट नोट के बारे में ,

        माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में एक प्रमुख फीचर है वो फुटनोट इसका कार्य यह होता है की मान लीजिये किसी शब्द या सब्दो के समूहों पर कोई छोटी टिप्पणी देना चाहते है तो आप फुट नोट या एंड नोट का प्रयोग कर सकते है,

जैसे यदि कोई शब्द या किसी पैराग्राफ को समझने में समस्या अ रही है और उसकी एक संछिप्त टिप्पड़ी आप उस पैराग्राफ या सब्द पर देना चाहते है तो आप कर्सर को उस स्थान पर रखे जहा पर फुटनोट या एंड नोट लगाना चाहते है और Ctrl+Alt+F का प्रयोग करेंगे तो कर्सर डायरेक्ट page के नीचे पहुच जायेगा और वहा पर एक नंबर या कोई सिंबल इन्सर्ट हो जायेगा और अब उस शब्द के बारे में वहा एक नोट बना सकते है, अगर आप नंबर बदलना चाहते है तो उसी स्थान पर या किसी और स्थान पर कर्सर को दुबारा रख कर  Ctrl+Alt+F का प्रयोग करे बस नंबर आटोमेटिक चेंज हो जायेगा इस तरह आप जितना चाहे उतने नोट बना सकते है |

इसी तरह एंड नोट भी बनाया जाता है बस यह किसी पैराग्राफ के बीच में लगा सकते है इसके लिए Ctrl+Alt+D  का प्रयोग करते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *