आज हम इस ब्लॉग में आपको कंप्यूटर के प्रोसेसर के बारे में बात कर रहे है ,
प्रोसेसर कंप्यूटर सिस्टम का बहुत आवश्यक भाग होता है, यह एक सिंगल चिप से बना होता है जिसे माइक्रोप्रोसेसर कहते है microprocessor एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण होता है, जो हजारो तथा लाखो ट्रांजिस्टर से मिलकर बना होता है, जो अरिथ्मटिक एंड लॉजिक ऑपरेशन परफॉर्म करते है. CPU मुख्यता दो यूनिट से मिलकर बना होता है जिसको अरिथ्मटिक, लॉजिक और कण्ट्रोल यूनिट कहते है I माइक्रोप्रोसेसर विभिन्न प्रकार के फंक्शन को परफॉर्म करता है जैसे यूजर के द्वारा दिए गये विभिन्न प्रकार के निर्देशों को किर्यान्वित करना इनपुट तथा आउटपुट ऑपरेशन को कण्ट्रोल करना और आवश्यक उपकरणों के द्वारा ऑपरेशन को परफॉर्म करना आदि प्रमुख है I
माइक्रोप्रोसेसर के ब्लाकडाइग्राम से समझते है की माइक्रोप्रोसेसर किस प्रकार कार्य करता है