कंप्यूटर Memory क्या है, Types of Memory In Hindi

 कंप्यूटर Memory क्या है |

Table of Contents

यध्यपि हम memory को मुख्यता डाटा स्टोरेज डिवाइस हे समझते है, हमे memory के अन्य फंक्शन को भी जानना आवश्यक है. जब भी हम कंप्यूटर की performance के बारे में बात करते है तो सबसे पहले हमे memory हे याद आती है. इस  लेख में इसके सम्पूर्ण फंक्शन के बारे में सीखेंगे. जैसे इसके प्रकार और इसके फंक्शन आदि I  

कंप्यूटर मेमोरी क्या है और यह कितने प्रकार की होती है

यह computer की स्टोरेज यूनिट है, यह computer का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है इसमें हम डाटा अथवा प्रोग्राम को होल्ड करके रख सकते है जो वर्तमान समय में CPU के द्वारा प्रयोग किये जाते है, मुख्य memory मदरबोर्ड में लगी होती है memory कंप्यूटर सिस्टम की performance को प्रभावित करती है, I इसकी नापने की साइज़ के आधार पर कई यूनिट है जैसे बिट, बाईट, किलोबाइट, मेगाबाइट, गीगाबाइट,एवं टेराबाइट इसमें सबसे छोटी यूनिट बिट एवं सबसे बड़ी यूनिट टेराबाइट होती है memory दो प्रकार की होती है I


1. प्राइमरी Memory 2. सेकंड्री Memory 

Primary Memory :-

इस Memory को Main Memory भी कहा जाता है यह दो प्रकार की होती है

a.       Ram         b. Rom


RAM (random access memory)

इसका पूरा नाम Random Access Memory है इसकी निम्न विशेषताए होती हैइसको कंप्यूटर की प्रमुख memory कहा जाता है यह अस्थाई memory होती हैडाटा कंप्यूटर बंद होने पर delete हो जाता है जिसको पुनः प्राप्त नहीं किया जा सकता है यह Volatile Memory कहलाती है यह एक semiconductor or flip flop से मिलकर बनी है memory होती हैजैसे SRAM, DRAM, SDRAM,RAM, etc.



SRAM

इसका पूरा नाम Static Random Access Memory है I इसकी निम्न विशेषतय होती है I

SRAM flip flop से मिलकर बनी होती है I 


  1. यह कैश memory को प्रयोग करती है 


  2. SRAM तेज होती है 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *