अपनी USB ड्राइव के डाटा को सुरक्षित कैसे रखे ? Protect Your Pen Drive Data .

 वर्तमान समय में तेजी से बदलती टेक्नोलॉजी के दौर में डाटा को स्टोर करने तथा उसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए USB पेन ड्राइव एक अच्छा आप्शन बन गया है |

USB पेन ड्राइव का साइज़ छोटा होने के कारण यह पोर्टेबल होने के साथ साथ Universally Readable Device भी है | इसके यही फीचर इसे डाटा के बेहतरीन CARREER बनाते है, लेकिन इसकी यही खासियत इसके आसानी से खो जाने का कारण बन जाती है | ऐसे में आपको अपने पेन ड्राइव में सुरक्षित डाटा को संभाल कर  रखना बहुत आवश्यक है |

आइये हम बताते है आपको एक बेहतरीन एन्क्रिप्शन टूल के बारे में, जो पेन ड्राइव में आपकी महत्वपूर्ण फाइल्स को सुरक्षित रखने में सहायक हो सकता है |

1. रोहोस मिनी ड्राइव

 

 

जहाँ तक रोहोस मिनी ड्राइव की बात है यह एन्क्रिप्शन टूल आपकी USB फ़्लैश ड्राइव पर आपकी फाइल्स को सुरक्षित रखता है, यह आपके USB ड्राइव पर पार्टीशन क्रिएट करता है जिन्हें आप बिना एडमिनिस्ट्रेटर राइट्स के भी एक्सेस कर सकते है, इसका फ्री Edition आपकी USB फ़्लैश ड्राइव पर 8gb तक hidden, Encrypt, तथा पासवर्ड प्रोटेक्ट partition बना सकता है |

इसके बाद आप किसी भी PC पर अपने Secure और Protected डाटा को एक्सेस कर सकेंगे |

इसके उसे के लिए सर्वप्रथम रोहोस मिनी ड्राइव डाउनलोड करके आप अपने PC पर इन्स्टाल करे .

नोट-encrypted ड्राइव बना लेने के बाद आप अपने PC से रोहोस मिनी ड्राइव को Uninstall कर सकते है, जब आप रोहोस मिनी ड्राइव को ओपन करेंगे तो यह USB ड्राइव को ऑटोमेटिकली डिटेक्ट  करेगा और उसके लिए एक पासवर्ड सेट करने को कहेगा | जब एन्क्रिप्शन सेट किया जायेगा, तो आपको अपनी USB स्टिक पर एक फाइल नजर आयेगी | यह एक सीक्रेट प्रोग्रम्म लांच करने का एक आवश्यक प्रोग्रम्म है जो आपके उसब ड्राइव पर मौजूद है | रोहोस मिनी पर डबल  क्लिक करके आप अपने encrypted प्रोग्राम को ओपन कर सकते है | इस partion में आप अपना senstive डाटा स्टोर कर सकते है | और इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर में रोहोस मिनी प्रोग्राम को परमानेंट इन्स्टाल करके की भी आवश्यकता नहीं है |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *